गांधीनगर।केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार प्रवासी भारतीयों की ओर सिर्फ पूंजी निवेश के लिए नहीं देख रही, बल्कि गहरे संबंध भी बनाना चाहती है। ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन के आखिरी दिन शुक्रवार को अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि हम आपसे सिर्फ पूंजी निवेश नहीं चाहते.. हमारी इच्छा धन का रिश्ता नहीं, बल्कि मन का रिश्ता बनाने की है। अनिवासी भारतीयों की उपलब्धियों से हम खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं। साथ ही भारत के विकास में उनके योगदान को भी हम भूल नहीं सकते।