नई दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे जम्मू क्षेत्र के सांबा और हीरानगर सेक्टरों में भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी गोलीबारी पर आज रात बीएसएफ को माकूल कार्रवाई करने और मुहतोड़ जवाब देने का आदेश दिया। गृहमंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि गृहमंत्री हालात की लगातार निगरानी कर रहे हैं। पाकिस्तानी रेंजर्स ने आज रात जम्मू कश्मीर के सांबा और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ की चौकियों पर मोर्टार से गोले दागे और गोलीबारी की जिस पर मजबूर होकर भारत की आेर से मजबूत जवाबी कार्रवाई की गई।