सूरजकुंड । रहे हैं।केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सूरजकुंड में हरियाणा के भाजपा विधायकों की पाठशाला का शुभारंभ किया। प्रशिक्षण शिविर कल शाम को समाप्त होगा। उद़घाटन सत्र में राजनाथ ने विधायकों को विधायिका का पाठ पढ़ाया। राजनाथ के साथ मुख्य़मंत्री मनोहर लाल, प्रदेश भाजपा अध्यकक्ष सुभाष बराला, प्रदेश भाजपा के प्रभारी डा:अनिल जैन भी हैं। इस शिविर में प्रदेश के भाजपा के 47 विधायक हिस्सा ले रहे हैं।