नई दिल्ली (नीलू रंजन)। राजग सरकार बनने के बाद केंद्र से राहत की आस लगाए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ ने झटका दे दिया है। रमन सिंह ने नक्सली ऑपरेशन में लगे सीआरपीएफ के जवानों के खर्च माफ करने की मांग की थी लेकिन गृह मंत्रालय ने ऐसा करने से साफ इन्कार कर दिया। आरपीएफ की तैनाती के खर्च के रूप में छत्तीसगढ़ पर 2400 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी है।