नई दिल्ली:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को केंद्र में अपनी ही पार्टी के सरकार से काफी उम्मीदें थीं। खासकर उन मांगों को लेकर जिसे यूपीए सरकार लंबे समय से नजरअंदाज करती रही थी, लेकिन रमन सिंह को एनडीए सरकार से भी निराशा ही हाथ लगी है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसके तहत उन्होंने करीब 2,400 करोड़ रुपये का बकाया माफ करने की मांग की थी।