केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह फिलहाल उत्तर प्रदेश के बंटवारे के पक्ष में नहीं। उनका मानना है कि नेतृत्व प्रभावशाली हो तो बड़े भूगोल और आबादी का प्रबन्धन किया जा सकता है। मंगलवार की शाम कुंवर ग्लोबल स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान हुई बातचीत में उन्होंने कुछ और सवालों के जवाब भी दिए। इस मौके पर लखनऊ के मेयर और बीजेपी उपाध्यक्ष डा़ दिनेश शर्मा भी मौजूद थे।