नई दिल्ली। आतंकी संगठन आइएस के लिए बेंगलुरु से ऑनलाइन भर्ती अभियान चलाने के आरोपी मेहदी मसरूर विश्वास के 60 फीसद से अधिक फॉलोअर पश्चिमी देशों के गैर मुस्लिम हैं। उसने शमी विटनेस के नाम से ट्विटर पर अकाउंट खोल रखा है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोक सभा में इस मसले पर अपनी ओर से बयान देते हुए कहा कि उसके अकाउंट को फॉलो करने वाले मुस्लिमों में ज्यादातर इंग्लैंड के हैं।