नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में जारी आतंकवाद पूरी तरह से पाकिस्तान प्रायोजित है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि भारत के साथ वार्ता शुरू करने के लिए अब पाकिस्तान को ही पहला कदम उठाना होगा। एक अंग्रेजी समाचार पत्र के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने ये बातें कही।