पूर्वोत्तर क्षेत्र को ‘भारत का मुकुट’ बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस क्षेत्र पर विशेष रूप से गौर कर रहे हैं। सिंह ने यहां 19वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र भारत का मुकुट और देश की मजबूती है। पूर्वोत्तर भारत से अलग नहीं हो सकता। गुवाहाटी क्षेत्र का गेटवे है लेकिन पूर्वोत्तर दिल्ली का हाईवे है।’