गुवाहाटी। केन्द्र ने असम में दलितों की नृशंस हत्या करने वाले-बोडो उग्रवादी संगठन नेशनल डेमाक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी-एस) के खिलाफ कठोर कार्रवाई की घोषणा की है। उग्रवादियों के खिलाफ भूटान को भी कार्रवाई के लिए कहा जाएगा। इस बीच कोकराझार और सोनितपुर में मृतक संख्या 78 तक पहुंच गई है। दूसरे दिन भी बदले की कार्रवाई करते हुए आदिवासियों ने बोडो जाति के लोगों के घर जलाए।