नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। बेंगलुरु में विस्फोट करने वाले आतंकियों का अभी सुराग नहीं मिल पाया है लेकिन संदेह की सुई पिछले साल मध्य प्रदेश की खंडवा जेल की भागे सिमी के पांच आतंकियों पर टिकी हुई है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई वरिष्ठ खुफिया व सुरक्षा अधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को जांच सौंपने का फैसला नहीं हो पाया। बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि जरूरत पडऩे पर एनआइए को जांच सौंपने का फैसला बाद में लिया जाएगा। इस बीच गृह मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार से विस्फोट पर रिपोर्ट तलब की है।