लखनऊ। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल बिछेगा और पुरानी टूटी-फूटी सड़कें बेहतर की जाएंगी। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की संपत्ति बंटवारे की प्रक्रिया 15 दिन के भीतर पूरी होगी। छत्तीसगढ़ व अन्य नक्सल प्रभावित राज्यों को केंद्र सरकार सहयोग और संसाधान उपलब्ध कराएगी। आज राजधानी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बीसवीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिषद अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इन फैसलों पर मुहर लगाई। इस बैठक में पचास फीसद मांगों पर सहमति बन गयी है।