झारखंड में बीजेपी बहुमत के करीब है, लेकिन जम्मू कश्मीर में कोई भी पार्टी जादुई आंकड़े के करीब नहीं पहुंचती दिख रही है। इसके बावजूद बीजेपी ने इस बात पर भरोसा जताया है कि वह दोनों राज्यों में सरकार बना लेगी। हालांकि, बीजेपी नेताओं ने यह नहीं बताया कि जम्मू-कश्मीर में क्या फॉर्म्युला होगा। कल संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है जिसके बाद पार्टी की रणनीति औपचारिक रूप से सामने आएगी।