मंडरुप: होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि अगर बाल ठाकरे जिंदा होते तो बीजेपी-शिवसेना के बीच गठबंधन नहीं टूटता। उन्होंने कहा, ‘बाला साहब ठाकरे का हम काफी सम्मान करते थे। अगर वह जिंदा होते तो बीजेपी-शिवसेना गठबंधन नहीं टूटता।’ राज्य में 15 अक्तूबर को होने वाले चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि महाराष्ट्र में ‘महापरिवर्तन’ की जरुरत है।.