जागरण संवाददाता, लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिस भर्ती में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही है। इसके लिए वह सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र भी लिखेंगे। शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे राजनाथ ने यहां पर महिला कालेज के स्थापना समारोह में यह बात कही।