पाटन/पांडू (पलामू)/कान्हाचट्टी : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को चतरा, पाटन और पांडू में चुनावी सभा को संबोधित किया. चतरा के कान्हाचट्टी में उन्होंने कहा : झारखंड में 20 से 24 घंटे तक काम करनेवाले लोग रहते हैं. इसके बाद भी राज्य की स्थिति बदहाल है.