केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के कलायत में हुई एक रैली में पाक को सीधी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सीजफायर तोड़ने पर पाक को सफेद झंडा नहीं दिखाएंगे, बल्कि गोलियों से मुंह तोड़ जवाब देंगे। बार-बार सफेद झंडे दिखाना पिछली सरकार की आदत थी, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। सिंह ने कहा कि उल्लंघन के बाद मीटिंग, सिटिंग और ईटिंग का दौर अब खत्म हो चुका है, अब हम मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं।