जम्मू-कश्मीर में भारत और पाकिस्तान के बीच 200 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान की फायरिंग में बुधवार सुबह सांबा में दो महिलाओं की मौत हो गई. इसी के साथ पाकिस्तान की फायरिंग में पिछले तीन दिनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. भारतीय सेना पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का ठोस जवाब दे रही है. इंटेलीजेंस सूत्रों ने बताया कि भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान के 15 सैनिकों के मारे जाने की खबर है. बीती रात बीएसएफ ने पाकिस्तान की कई चौकियों को नष्ट कर दिया.