केंद्र सरकार ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने और उनके साथ भेदभाव को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार ने एमपी बेजबरुआ कमिटी की सभी सिफारिशों को मान लिया है। इसके तहत नस्लभेदी कमेंट करने पर 5 साल तक की सजा का भी प्रावधान किया जा रहा है।