लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ विश्वविद्यालय के 57वें दीक्षांत समारोह में कहा कि केवल शिक्षा पाने से जीवन को रचनात्मक दिशा नहीं मिल पाती। यदि ऐसा होता तो उच्च शिक्षा प्राप्त नौजवान आतंकी गतिविधियों में लिप्त नहीं होते। उच्च कोटि की शिक्षा हासिल करके यदि नौजवान आतंकी गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं तो उनमें संस्कारों और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का अभाव है। आतंकवाद और चरमपंथ का खात्मा शिक्षा के साथ संस्कारों का समावेश कर सकता है।