जामताड़ा [जागरण संवाददाता]। विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच केंद्रीय गृहमंत्री ने पांचवें और अंतिम चरण के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। रविवार को जामताड़ा जिले में आयोजित चुनावी रैली में राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं लोगों की आंखों में धूल झोंक कर वोट नहीं लूंगा। यहां अब तक विकास इसलिए नहीं हुआ कि खिचड़ी सरकार रही। झारखंड के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार की जरूरत है। उन्होंने जनता से अपील की कि विधानसभा चुनाव में भारी वोट देकर भाजपा की सरकार बनाएं।