खूंटी। झारखंड विधानसभा में भाजपा उम्मीदवारों की उम्मीदों को और मजबूत बनाने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जनसभा की। युवाओं पर विशेष फोकस रखते हुए उन्होंने कहा कि यदि भाजपा की सरकार बनी तो छात्रों को एक फीसद ब्याज पर ऋण दिलाया जाएगा। दक्ष युवाओं को रियायती ऋण दिलाकर रोजगार के अवसर लाए जाएंगे। सिमडेगा के कोलेबिरा व खूंटी जिले की अपनी जनसभा में उन्होंने प्रदेश के लिए पूर्ण बहुमत वाली सरकार का आह्वान किया।