कानपुर. उत्तर प्रदेश में कानपुर के विठूर और उन्नाव के बॉर्डर पर परियर गांव से सटे परियर घाट पर गंगा नदी में 200 से ज्यादा शव, उनके अवशेष और कंकाल तैरते मिले हैं। काफी समय तक इन शवों को कुत्ते, चील और कौवे अपना निवाला बनाते रहे। इनमें बच्चे, बड़े और बूढ़ों के शव शामिल हैं। इनकी पहचान हो पाना मुश्किल है। इन शवों को जब ग्रामीणों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस और आईजी आशुतोष पांडेय ने घटनास्थल का जायजा लिया।