नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कैब में रेप मामले में आज संसद में बयान देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पुलिस ने केस दर्जकर तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने मथुरा से आरोपी को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह के घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है।हम आश्वासन देते हैं कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सरकार हर कदम उठाएगी। इससे पहले घटना को लेकर हो रहे विरोध के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।