पटना. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज पूर्वी क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक में पटना पहुंचे। इस बैठक में सीएम जीतन राम मांझी सहित झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद हैं। शुक्रवार को परिषद की 21वीं बैठक हो रही। इस बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मामला भी उठेगा। मांझी एकीकृत बिहार में राज्यकर्मियों की पेंशन देनदारी के रूप में झारखंड से 2500 करोड़ रुपए दिलाने पर भी जोर डालेंगे। इससे पहले राजनाथ सिंह के स्वागत को लेकर बीजेपी के कई नेता एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।