काठमांडो:भारत ने दक्षिण एशिया के सामने खासकर इस साल अफगानिस्तान से विदेशी सैन्यबलों की वापसी के बाद उसके सामने मौजूद आतंकवाद एवं हिंसा की नयी धमकियों पर चिंता जतायी और दक्षेस देशों से कट्टरपंथी संगठनों एवं चरमपंथी विचारधाराओं पर अंकुश पाने के लिए रणनीति तैयार करने का आह्वान किया।