प्रसं, लखनऊ: कार्यकर्ता सम्मेलन में आए राजनाथ सिंह ने दोहराया कि लखनऊ का विकास वे पूरी ईमानदारी से करेंगे। उन्होंने बताया कि आउटर रिंग रोड की फील्ड स्टडी उन्होंने करा ली है। इस रोड के बन जाने से लखनऊ शहर पर ट्रैफिक का 40 फीसदी दबाव कम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एक निजी संस्था की ओर से लखनऊ में मंगलवार को गोमती को लेकर कुछ कार्यक्रम है। उसमें उमा भारती भी रहेंगीं। इस दौरान गोमती के लिए कई घोषणाएं की जाएंगीं।