गुवाहाटी। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्वीकार किया है कि देश के कुछ युवकों को गुमराह किया जा रहा है और वे आईएस जैसी संस्थाओं से जुड़ रहे हैं। राजनाथ, गुवाहाटी में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों की सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले शनिवार को सुबह ही वे गुवाहाटी पहुंचे और परेड का निरीक्षण किया। यह सम्मेलन दो दिनों तक चलेगा। रविवार को यहां प्रधानमंत्री भी पहुंचेंगे।