नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश के अल्पसंख्यकों का यह कहते हुए शुक्रिया अदा किया है कि उन्होंने इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) को भारत में फैलने देने से रोकने में अहम भूमिका निभाई है। लोकसभा में केरल के सांसद मुल्लापल्ली रामचंद्रन के आईएसआईएस के भारत में प्रचार-प्रसार से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए गृहमंत्री ने यह बयान दिया।