नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आइएस की गतिविधियों पर हमारी पैनी नजर है। हम भारत में इसे किसी भी सूरत में पनपने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा कानून के तहत आइएस पर देश में पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है। मैं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने युवकों को आइएस की ओर कदम बढ़ाने से रोका।