गुवाहाटी/ नई दिल्ली। असम में मंगलवार रात बोडो उग्रवादियों के हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 78 तक पहुंच गई है। इसके साथ्ा ही दो सौ से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। बुधवार को इस घटना का विरोध कर रहे आदिवासियों पर पुलिस की फायरिंग में भी 5 लोग मारे गए हैं। इसके बाद से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है।