लखनऊ. अंबेडकर यूनिवर्सिटी मंगलवार को अपना पांचवां दीक्षांत समारोह मनाया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल राम नाइक ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। समारोह में 96 मेधावियों को गोल्ड मेडल दिया गया। साथ ही एक हजार 949 छात्रों को डिग्रियां मिली। इसमें पीजी के एक हजार 799 छात्र, एमफिल के 81 और 69 पीएचडी धारक शामिल हैं। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने गृहमंत्री राजनाथ को डॉक्टर ऑफ लॉ की मानद उपाधि दी। वहीं, मदन मोहन मालवीय की पोती डॉ. मंजु शर्मा को डीएससी की मानद उपाधि मिली।