केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देकर भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। राजनाथ ने लोकसभा में कश्मीर की स्थिति पर चर्चा के दौरान कहा, पाकिस्तान, भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। यदि भारत में आतंकवाद है तो यह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद है। परंतु मुझे विश्वास है कि कश्मीर के गौरव और शोहरत को बहाल किया जाएगा |
पेलेट गन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की गैर-घातक हथियारों के रूप में पेलेट गन का विकल्प तलाशने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा जो दो महीने में रिपोर्ट पेश करेगी।साथ ही पाकिस्तान को चेताते हुए उन्होंने अटल जी की कविता दोहराई “चिंगारी का खेल बुरा होता है, औरों के घर में आग लगाने का सपना, अपने ही घर में खड़ा होता है।”