Raksha Mantri Shri Rajnath Singh paid solemn tribute to senior leader and MLA Shri Rajesh Gehlot at his residence. Honouring his memory, RM said Gehlot ji always prioritized public service.
In a post on ‘X’, RM said, “दिल्ली के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायकराजेश गहलोत जी के निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की औरउनकी स्मृति को नमन किया। अपने सार्वजनिक जीवन में उन्होंने हमेशाजनसेवा को प्राथमिकता दी। उनके परिवारजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाव्यक्त की। ईश्वर उनके शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें।“
दिल्ली के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक राजेश गहलोत जी के निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी स्मृति को नमन किया। अपने सार्वजनिक जीवन में उन्होंने हमेशा जनसेवा को प्राथमिकता दी। उनके परिवारजनों से भेंट कर अपनी संवेदना व्यक्त की। ईश्वर उनके शोक संतप्त परिवार को संबल… pic.twitter.com/7LelswG3pb
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 20, 2025