Raksha Mantri Shri Rajnath Singh paid an emotional tribute to ‘Dishom Guru’ Baba Shibu Soren at his ancestral village Nemrain Jharkhand. RM said the tribal community has lost its greatest warrior with the demise of Dishom Guru.
Remembering Dishom Guru, RM said he met Shibu Soren ji many times and talked to him. RM said his spontaneity, simplicity and combativeness were very impressive. With his demise, the people of Jharkhand have lost not only a popular leader but also a guardian, RM further said.
Shri Rajnath Singh also met Shibu Soren’s son and the present Chief Minister of Jharkhand, Shri Hemant Soren and his family.
In a post on ‘X’, RM said, “‘दिशोम गुरु’ बाबा शिबू सोरेन के पैतृकगाँव नेमरा (झारखंड) पहुँच कर उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा के बाद, आदिवासी समाज ने दिशोम गुरुके निधन से अपना सबसे बड़ा योद्धा खो दिया है।
मैंने दिशोम गुरु से अनेक बार मुलाकत की, उनसे बातचीत की। उनकीसहजता, सरलता और संघर्षशीलता बहुत प्रभावित करती थी। उनके निधनसे झारखंड की जनता ने केवल एक जन-प्रिय नेता ही नहीं बल्कि अपना एकअभिभावक खोया है।
आज उनके पुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और उनके परिवारसे भेंट करके अपनी संवेदना की अभिव्यक्ति की। ईश्वर उन्हें यह दुख सहनेको शक्ति प्रदान करें।
मैं पुनः दिशोम गुरु बाबा शिबू सोरेन की स्मृति को नमन करते हुए, उनकेप्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।”
‘दिशोम गुरु’ बाबा शिबू सोरेन के पैतृक गाँव नेमरा (झारखंड) पहुँच कर उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा के बाद, आदिवासी समाज ने दिशोम गुरु के निधन से अपना सबसे बड़ा योद्धा खो दिया है।
मैंने दिशोम गुरु से अनेक बार मुलाकत की, उनसे बातचीत की।… pic.twitter.com/ppi9bwVwi9
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 16, 2025