सशस्त्र सीमा बल का 52वां स्थापना दिवस परेड कल
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह कल सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 25वीं बटालियन, घिटौरनी में सशस्त्र सीमा बल की 52वीं वर्षगांठ दिवस परेड की सलामी लेंगे। गृह मंत्री परेड का निरीक्षण करेंगे और उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक तथा एसएसबी की मेधावी सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक प्रदान करेंगे।
श्री राजनाथ सिंह समारोह को संबोधित करेगे और सशस्त्र सीमा बलकर्मियों के बहादुरी के करतब देखेंगे।
सशस्त्र सीमा बल का श्र्वान स्क्वाड भी अपना प्रदर्शन करेगा।