श्री राजनाथ सिंह बीजिंग में आज एसडब्ल्यूएटी (स्वात) इकाई का दौरा करेंगे November 20, 2015 .

श्री राजनाथ सिंह  बीजिंग में आज एसडब्ल्यूएटी (स्वात) इकाई का दौरा करेंगे

भारत और चीन सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए मंत्रालय स्तर पर व्यवस्था कायम करेंगे

 

केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह आज बीजिंग में एक स्थानीय पुलिस थाने में स्पेशल वेपन्स एंट टेकटिक्स (एसडब्ल्यूएटी) इकाई का दौरा करेंगे। वह चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के केंद्रीय राजनीतिक और कानूनी मामलों के सचिव श्री मेंग जियानझू के साथ भी बैठक करेंगे।

श्री राजनाथ सिंह ने कल बीजिंग में चीन के प्रधानमंत्री ली कछयांग और आतंरिक मामलों के मंत्री गुओ शेंगकुन से बातचीत की। इस बातचीत के बाद दोनों देशों ने सीमा पार आतंकवाद, सुरक्षा, कानून प्रवर्तन, साइबर अपराध और नशीली दवाओं की तस्करी समेत सुरक्षा संबंधी कई मुद्दों पर मंत्रालय स्तर पर व्यवस्था कायम करने की सहमति जताई। दोनों देशों के गृह मंत्री इस व्यवस्था का नेतृत्व करेंगे।

इस व्यवस्था के कायम होने के बाद सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर एक व्यापक समझौता होगा और यह अगले साल श्री गुओ की भारत यात्रा के दौरान लागू हो जाएगा।

श्री राजनाथ सिंह कल शंघाई के लिए रवाना होंगे जहां वह शहर के कमान और नियंत्रण केंद्र का दौरा करेंगे। वहां वह सुरक्षा अधिकारियों के साथ कई बैठकें करेंगे और भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।