केंद्रीय गृह मंत्री ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित राज्यों को केंद्रीय सहायता पर उच्चस्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की
केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज यहां राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के अंतर्गत प्रभावित राज्यों को केंद्रीय सहायता के लिए उच्चस्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस विचार विमर्श में केंद्रीय वित्त, कोर्पोरेट मामले तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अरूण जेटली, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह और गृह, वित्त तथा कृषि मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
समिति ने पिछले वर्ष प्राकृतिक आपदाओं से गंभीर रूप से प्रभावित राज्यों के दौरे पर गए दल के सुझाव के आधार पर प्रस्ताव की समीक्षा की। उच्चस्तरीय समिति ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ एवं भूस्खलन, उत्तर प्रदेश में बाढ़ और महाराष्ट्र खरीफ फसल के दौरान आए सूखे मामले में एनडीआरएफ से सहायता देने का निर्णय लिया।