अलगाववादी नेता मसरत आलम की रिहाई पर मचे सियासी घमासान के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि बीजेपी के लिए जम्मू कश्मीर में सरकार नहीं राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता है. गृहमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री से मेरी हाल फिलहाल कोई बातचीत नहीं हुई है और ना मैंने कोई एडवाइजरी जारी की है. हालांकि गृहमंत्री ने स्पष्ट किया कि उन्होंने राज्य सरकार से सफाई मांगी है.