लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर आतंकवाद के जरिये भारत के विरुद्ध छद्म युद्ध छेडने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि वह बार-बार संघर्ष-विराम का उल्लंघन कर रहा है. सिंह ने यहां कहा, ‘पाकिस्तान बार-बार संघर्ष-विराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है, मगर भारत भी इसका मुंह तोड जवाब दे रहा है.’ गृह मंत्री आज यहां हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर लिमिटेड की तरफ से आयोजित शिखर समागम में भारत की प्रगति और सुरक्षा की दशा एवं दिशा विषय पर बोल रहे थे.