नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल (सीएपीएफ) के शहीद जवानों के 300 बच्चों को छात्रवृत्ति चेक बांटे। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कॉरपोरेट जगत के लोगों से पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के परिवारों के लिए मदद की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों की मदद शिक्षा के रूप में बेहतर तरीके से की जा सकती है उन्होंने कहा कि इससे बढ़िया और किसी तरीके से मदद नहीं की जा सकती।