कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मालदा में हुई हिंसा ने सत्तारूढ़ तृणमूल और भाजपा के बीच नए सिरे से राजनीतिक टकराव का मंच तैयार कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 18 जनवरी को हिंसाग्रस्त मालदा का दौरा करेंगे। कल यानि बुद्धवार को ही स्थानीय भाजपा नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राजनाथ सिंह से मुलाकात कर तृणमूल सरकार के खिलाफ यह शिकायत की थी कि वो हालात से निपटने में नाकाम रही।