होम मिनिस्टर ने कहा- माओवाद के बाद अब आतंकवाद को भी करेंगे कंट्रोल Dec 30, 2015 .

लखनऊ (यूपी). होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने माओवाद के बाद अब टेरिरिज्म पर भी कंट्रोल की बात कही है। उन्होंने कहा, “एनआईए की साख देश ही नहीं पूरी दुनिया में बहुत अच्छी है। यह नेशनल और इंटरनेशनल मामले की इन्वेस्टिगेशन करती है। भारत की सिक्युरिटी के लिए बॉर्डरों पर सिक्युरिटी अहम हैं। भारत ने माओवाद पर कंट्रोल किया है और अब टेरिरिज्म पर भी कंट्रोल कर लेंगे।”

Read more ..