जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लगातार अवरोध की रणनीति पर चल रही कांग्रेस को अब भाजपा चौतरफा घेरने में जुट गई है। यही कारण है कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जैसा वह चेहरा भी आक्रामक हो गया है, जो सामान्यता सहयोग और सामंजस्य की राह पसंद करता है। एक दिन पहले राज्यसभा में गुरदासपुर आतंकी घटना पर सरकार का बयान तक सुनने से इन्कार कर चुकी कांग्रेस को उन्होंने लोकसभा में शर्म-अल-शेख, चीन युद्ध और हिंदू आतंकवाद की याद दिला दी।