वैशाली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बुधवार को सोनपुर पहुंचते ही भाजपा तथा राजग कार्यकर्ताओं ने भव्य अभिनंदन किया। पुरानी गंडक पुल होते जैसे ही काफिला गजग्राह चौक पहुंचा कि यहां उनके जयघोष से वातावरण गूंज उठा। हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे के साथ खड़े पार्टी समर्थकों की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया।