बागपत । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच बनाने का कोई भी प्रस्ताव यूपी सरकार से नहीं मिला है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य सरकार की और से ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं मिला है। गौरतलब है कि लंबे अर्से से वकील पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट बेंच गठन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।