दुनिया भर में बढ़ते ISIS के खतरे और भारत पर छा रहे आंतकवाद की आशंकाओं के मसले पर केंद्रीय गृहमंत्री ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात की. उनके सरकारी आवास पर आयोजित बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी पहुंचे. तीन घंटे से ज्यादा चली बैठक में आतंक के खिलाफ लड़ाई में धर्मगुरुओं से मदद की अपील की गई. इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन IS ने भारत में भी दस्तक देना शुरू कर दिया है.