नई दिल्ली । गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज पाकिस्तान और चीन की सीमा से लगते अग्रिम इलाकों के तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि भारत पड़ोसी पाकिस्तान और चीन से अच्छे रिश्ते चाहता है। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान से दोस्ती के लिए हमेशा हाथ अागे बढ़ाते रहे हैं। पाकिस्तान को भी चाहिए की वह ऐसा ही करे।