लेह: खराब मौसम के कारण केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को अपना हेलीकॉप्टर छोडकर सडक मार्ग से दुंगती आना पडा जहां वह सीमावर्ती चौकी पर पूरी रात गुजारेंगे. यहां सीमावर्ती चौकी पर रात गुजारने वाले वह पहले केंद्रीय गृहमंत्री होंगे.जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों के तीन दिवसीय दौरे पर आए राजनाथ ने देमचोक में समुद्रतल से 13,648 फुट की उंचाई पर स्थित दुंगती तक सडक मार्ग से आने का फैसला किया। काफी नीचे आये बादलों के कारण उनके हेलीकॉप्टर के लिए उडान भरना असंभव हो गया था.