नयी दिल्ली : हरियाणा के फरीदाबाद जिले के एक गांव में अगड़ी जाति के दबंगों द्वारा एक दलित परिवार को जिंदा जलाने की घटना पर राजनीति के बीच आज गृह मंत्री का अहम बयान सामने आया है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर राजनीति की जा रही है जबकि इसपर वीके सिंह और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सफाई दे दी है. इधर, वीके सिंह के बयान के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आज पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.